पैदल आने वाले मजदूरों को लेकर शिवानंद तिवारी ने सरकार पर बोला हमला
punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 03:36 PM (IST)

पटनाः लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी अपने-अपने प्रदेशों में वापिस लौट रहे हैं। इनमें से कई ट्रेन के माध्यम वापिस आ रहे हैं, तो कई मजदूर पैदल ही चल दिए हैं। इसे लेकर राजद ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि पैदल आने वाले मजदूरों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ये सरकार के लिए शर्मिंदगी की बात है। उन्होंने कहा कि बिहार में रोजाना हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर बाहर के राज्यों से आ रहे हैं। 25 मार्च से लगातार लोग पैदल आ रहे हैं। वहीं इनमें कई लोगों की जान भी चली गई है। ये सरकार चलाने वाले लोगों के लिए शर्मिंदगी की बात है।
वहीं शिवानंद तिवारी के इस बयान पर जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद प्रवासी मजदूरों को लाया जा रहा है। जिन राज्यों से लोग निकल रहे हैं, वहां उन लोगों के लिए कई विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को भी इन मजदूरों पर ध्यान देना चाहिए, खाने और रहने का इंतजाम करना चाहिए।