लॉकडाउन में चौकीदार के साथ शराब की खरीदारी कर था दारोगा, दोनों गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 01:20 PM (IST)

बांकाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद सरकार के ही कर्मचारी इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। आलम ये है कि लॉकडाउन में भी यहां सरेआम शराब की डिलीवरी हो रही है। इसी बीच सोमवार को बांका थाने के एक दारोगा का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में दारोगा एक चौकीदार के साथ शराब की खरीदारी कर रहा था। इस मामले में दारोगा और चौकीदार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, बांका थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रामप्रीत पासवान उसी थाने के एक चौकीदार के साथ सोमवार शाम समुखियामोड़ मैदान के पास शराब खरीद रहा था। इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने दरोगा को पकड़ा भी लेकिन वह लोगों से हाथ छुड़ा कर भाग निकला। वहीं इसके बाद वीडियो एसपी के हाथ लगा।

इस मामले को गंभीरता से लिया गया। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने उक्त दारोगा और चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच के लिए एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर आरोपी पर कार्रवाई करेगी।

Edited By

Ramanjot