सिमरन पुष्करणा ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2024 में जीत हासिल की; JNU के छात्र बने उपविजेता

Edited By Ajay kumar, Updated: 05 Mar, 2024 10:33 PM

simran pushkarna wins delhi school of economics crossword competition 2024

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित डीसीई क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2024 में हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित विभिन्न कॉलेजों से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

नई दिल्ली: दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित डीसीई क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2024 में हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित विभिन्न कॉलेजों से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। डीएसई से सिमरन पुष्करणा विजेता बनीं, जबकि जेएनयू से ईशा और मिहिर वर्मा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

PunjabKesari

कार्यक्रम की शुरुआत क्रॉसवर्ड विशेषज्ञ श्री विनायक एकबोटे द्वारा आयोजित एक कार्यशाला से हुई, जिन्होंने क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के बारे में बताया और विभिन्न प्रकार के क्रिप्टिक क्लू को हल करने के लिए खास टिप्स भी दी। प्रारंभिक दौर, "डीसीई ओपन प्रीलिम्स" में सभी छात्रों ने भाग लिया, जिसमें आईआईआईटी दिल्ली के विजवल एकबोटे शीर्ष स्कोरर के रूप में उभरे। वहीं, "डीसीई प्रीलिम्स" में किशन, सिमरन पुष्करणा और शिवा सचदेवा ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। प्रीलिम्स के शीर्ष छह स्कोरर अंतिम "ऑन स्टेज" राउंड में पहुंचे।

PunjabKesari

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर रितु सपरा और डॉ. आर. के सिंह ने देशभर के छात्रों को क्रॉसवर्ड से जोड़ने की श्री विवेक सिंह (आईएएस) की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के बीच बुद्धि और आलोचनात्मक सोच के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। डीसीई के छात्र समन्वयक पुलकित शिखावत और एक्स्ट्रा-सी से सुश्री उन्सा सिद्दीकी ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!