नए ट्रैफिक नियमों की जद में आ रहे वीआईपी, BJP सांसद रामकृपाल यादव के बेटे का कटा चालान

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 04:49 PM (IST)

पटनाः नए ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों में खलबली मची हुई है। आम लोगों के साथ-साथ अब वीआईपी भी इसकी जद में आ रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव के बेटे का 1000 रुपए का चालान काट दिया।

जानकारी के अनुसार, बेली रोड पर बिहार म्यूजियम के ही पास सांसद रामकृपाल यादव के बेटे की गाड़ी को काला शीशा लगे होने के कारण रोका गया। गाड़ी पर सवार सांसद पुत्र ने जुर्माना की राशि तत्काल जमा कर दी।

बता दें कि 1 सितंबर से देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है। नए एक्ट के तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की दर में इजाफा किया गया है। इसके चलते ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static