लुधियाना से 1224 प्रवासी मजदूरों को लेकर बेतिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 06:06 PM (IST)

बेतियाः लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को बिहार वापिस लाने का सिलसिला जारी है। इसी बीच सोमवार को पंजाब के लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन बेतिया रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके माध्यम से 1224 प्रवासी अपने प्रदेश लौटे।

जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर पहुंचते ही सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग और उनके हाथों व समानों को सैनिटाइज किया गया। साथ ही श्रमिकों से संबंधित संक्षिप्त विवरणी विहित प्रपत्र में संकलित की गई। इसके बाद सभी को खाना-पानी देकर बस के माध्यम से संबंधित प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।

इस दौरान रेलवे स्टेशन, बेतिया पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक, पैरामेडिक्स स्टाॅफ, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल तथा अन्य कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में प्रवासी श्रमिकों के आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी कर ली गई थी।

Edited By

Ramanjot