राजस्थान के कोटा से आरा पहुंची स्पेशल ट्रेन, 1246 छात्र लौटे अपने घर

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 04:13 PM (IST)

आराः कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापिस लाने का काम तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में कोटा से स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को आरा पहुंची। इस ट्रेन के माध्यम से करीब 1246 छात्र अपने घर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, सभी छात्र भोजपुर, बक्सर, रोहतास, सारण और कैमूर के रहने वाले छात्र थे। स्टेशन पहुंचने पर सभी छात्रों की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें नाश्ते के पैकेट बांटे गए। इसके बाद सभी छात्रों को लोकल थाने ले जाया गया। यहां से सभी को उनके घर भेजा गया। साथ ही सभी को 21 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया गया।

वहीं दूसरे जिलों के छात्रों को स्क्रीनिंग के बाद बस ये उनके गृह जिले भेजा गया। साथ ही होम क्वारंटाइन में रहने का शपथ पत्र भरवाया गया। अपने प्रदेश लौटकर सभी छात्र काफी खुश दिखे। छात्रों ने बताया कि कोटा स्टेशन पर लोगों ने हमें ताली बजाकर रवाना किया। पूरे सफर में कई बार नाश्ता और पानी के लिए पूछा गया।

Edited By

Ramanjot