लॉकडाउन की आड़ में 3 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेना पड़ा भारी, SSP ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 01:43 PM (IST)

 

पटनाः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी इसका गलत ढंग से फायदा भी उठा रहे हैं। लॉकडाउन की आड़ में वसूली करने पर एसएसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मामला पटना जिले के दानापुर इलाके का है, जहां पर लॉकडाउन के चलते कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान पीपा पुल के पास पिकअप वैन से आलू लेकर दानापुर आ रहे सोनू साव से 3 पुलिसकर्मियों ने 5 हजार रुपए की मांग की। इस पर जब सोनू ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो पुलिसवालों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल वैन चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। बता दें कि एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Nitika