थम गया तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 23 को होगा मतदान

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 06:07 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर रविवार को थम गया है। 23 अप्रैल यानि मंगलवार को बिहार की पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होना है। इन पांच सीटों पर 82 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

इससे पहले राजनेताओं ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सोमवार को प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर समर्थन की अपील करेंगे। तीसरे चरण के चुनाव में बिहार में 88.31 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 46 लाख 22 हजार 718 और महिला मतदाता की संख्या 42 लाख 8 हजार 986 है। मतदाताओं में 252 थर्ड जेंडर के लोग भी शामिल हैं।

झंझारपुर में 17, सुपौल में 20, खगड़िया में 20, अररिया में 12 और मधेपुरा में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। बता दें कि तीसरे चरण के मतदान में देश में 14 राज्यों में 115 सीटों पर मतदान डाला जाएगा। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत चार और दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं।

prachi