बिहारः सूखे को लेकर राज्य सरकार 12 अगस्त को फिर करेगी समीक्षा बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 04:51 PM (IST)

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बाढ़ और सुखाड़ पर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बिहार सरकार ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए 12 अगस्त तक का वक्त लिया है। बारह अगस्त को एक बार फिर समीक्षा बैठक करने के बाद हालातों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। 

बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राज्य में औसत से मात्र 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। सीएम का कहना है कि राज्य में केवल सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना और नालन्दा ही एेसे पांच जिले हैं जहां जहां 50 प्रतिशत से कम बारिश हुई है।  सीएम ने अधिकारियों को इन पांच जिलों पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सभी जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सुखाड़ के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग, बिजली विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों से संक्षेप रूप में बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static