लालू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी होने पर बोले केंद्रीय मंत्री- अब जेल और बेल में बीतेगी जिंदगी

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 04:52 PM (IST)

बक्सरः रेलवे टेंडर घोटाला मामले में शुक्रवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया। इस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लालू पर जमकर निशाना साधा है। 

इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने भ्रष्टाचार को अपने जीवन का अंग बना लिया था जो किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता के लिए अभिशाप से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू को धन अर्जित करने की सजा मिल रही है। अब उनकी जिंदगी जेल और बेल में ही बीत जाएगी। अश्विनी चौबे ने कहा कि भ्रष्टाचार में लालू प्रसाद के परिवार ने उनका साथ दिया है जिसके चलते उन्हें भी इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि रेलवे टेंडर घोटाला मामले में शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने उन्हें एक-एक लाख के मुचलके पर जमानत दे दी है। साथ ही कोर्ट ने लालू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर 6 सितंबर को उन्हें कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। 

prachi