पटना में बोले बाबा रामदेव- एयर स्ट्राइक पर राजनीति करने वाले लोग दुश्मनों को दे रहे ताकत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 04:35 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले लोगों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो लोग एयर स्ट्राइक पर राजनीति कर रहे हैं वह देश के दुश्मनों को ताकत दे रहे हैं।

बाबा रामदेव ने कहा कि सेना और सरकार की नियत पर सवाल उठाना देश के साथ गद्दारी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयान से देश के दुश्मनों को मौका मिलता है इसलिए देश के बारे में अच्छी बातें करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद का नामोनिशान न मिट जाए तब तक इस प्रकार की कार्रवाई होती रहनी चाहिए।

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि वहां आतंकवादियों का ट्रेनिंग कैंप चलता था। सेना की रिपोर्ट में एयर स्ट्राइक की जगह पर 280 मोबाइल का एक्टिव होना दिखाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदुस्तान में रहते हुए देश के साथ ही बगावत करते हैं जो कि बहुत शर्मनाक बात है।

prachi