BJP प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोले प्रदेश प्रभारी- 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी NDA

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 05:41 PM (IST)

गयाः भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक बुधवार को समाप्त हो गई है। बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बिहार एनडीए एकजुट है। बिहार की 40 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए एनडीए के कार्यकर्ता प्रयासों में जुटे हुए हैं।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब और पिछड़े लोगों को प्राप्त हुआ है। सरकार द्वारा देश में कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गई है। सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारा नारा है और हमारी पार्टी इसी नारे के तहत लगातार विकास कार्य कर रही है।

भाजपा के बिहार प्रभारी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार में कई विकास योजनाओं की शुरूआत की गई है। राज्य सरकार गरीब और पिछड़े वर्ग के विकास को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। 

prachi