सवालों के कठघरे में नीतीश सरकार, बोले BJP नेता- अपराधियों में पुलिस का डर हो गया खत्म

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 04:03 PM (IST)

पटनाः बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आपराधिक घटनाओं में हो रहे इजाफे को लेकर विपक्ष के द्वारा नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। विपक्ष के बाद अब राज्य सरकार के सहयोगी भी बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

भाजपा के पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने राज्य की कानून व्यवस्था को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यहां अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है और उनका मनोबल बढ़ गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले यूपी में भी ऐसा ही होता था लेकिन योगी सरकार के आने के बाद से राज्य में कानून का राज स्थापित हुआ है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर हत्या, लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और दिनदहाड़े लोगों को अपनी गोलियों का निशाना बना रहे हैं। राज्य में इस प्रकार की बढ़ रही घटनाएं चिंता का विषय है।

prachi