BJP-JDU के गठबंधन को सांसद ने बताया स्वार्थ का समझौता, कहा- अकेले चुनाव लड़े भाजपा

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 12:26 PM (IST)

पटनाः भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बिहार एनडीए के घटक दल जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्‍होंने भाजपा व जदयू के गठबंधन को स्‍वार्थ का गठबंधन करार दिया है। इससे पहले भाजपा सांसद ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही मौतों पर भी बिहार सरकार की तुलना राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल से की थी।

गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि जदयू से भाजपा का गठबंधन स्‍वार्थ का है। यह समझौता कुर्सी के लिए किया गया है। राज्य की समस्‍याओं की चिंता नहीं की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि धारा 370 व तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भाजपा व जदयू की सोच मेल नहीं खा रही है। इसके अतिरिक्त भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी को अपने बल पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए।

भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह के इस बयान पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जदयू के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी ने कहा कि लोग उनकी पार्टी की ताकत जानते हैं। उन्होंने कहा कि जदयू जब राजद के साथ थी, तब पार्टी ने उसके साथ मिलकर सरकार बनाई थी। तब भाजपा 54-55 सीटों पर सिमट गई थी। अब जदयू व भाजपा ने साथ मिलकर 40 में से 39 सीटें जीते हैंं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static