विधानसभा चुनावों को लेकर बोले चिराग पासवान- जल्द होगा प्रत्याशियों का चयन

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 04:17 PM (IST)

 

पटनाः लॉकडाउन के बीच बिहार में विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा ऑनलाइन तरीके से सोशल मीडिया के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा। वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में लग जाए। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द प्रत्याशियों के चयन की घोषणा की जाएगी।

चिराग पासवान ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विस चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक चुनावों को लेकर कोई अधिकारिक सुचना प्राप्त नहीं हुई है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि निर्धारित समय पर ही चुनावों होंगे।

बता दें कि विधानसभा चुनावों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों अपनी तैयारियों में जुट गई है। जहां एक तरफ भाजपा ने 7 जून को 'वर्चुअल रैली' के आयोजन की घोषणा की है, वहीं दूसरी तरफ राजद ने इसके विरोध में 'गरीब अधिकार रैली' करने की बात कही है।
 

Nitika