पर्यावरण और जल संरक्षण से लोग जीवन को रख सकते हैं सुरक्षितः CM नीतीश

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 04:29 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के दूसरे चरण में गुरूवार को समस्तीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तीन करोड़ रुपए से अधिक की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत जिले के ताजपुर प्रखंड के रामापुर-महेशपुर पंचायत में कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित और जल संरक्षण कर ही मनुष्य अपने जीवन को सुरक्षित रख सकता है। इस अवसर पर उन्होंने जिले के ताजपुर प्रखंड के रामापुर-महेशपुर पंचायत स्थित जंगलहिया पोखर के सौंदर्यीकरण, कचरा प्रबंधन, पौधारोपण और वर्मीकम्पोस्ट समेत अन्य विकास योजनाओं के कार्यों का उद्घाटन किया।

नीतीश कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत प्रदेश में तालाबों का सौंदर्यीकरण समेत जल संरक्षण के कई कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। कुमार ने इस अवसर पर कृषि और सामाजिक समेत अन्य विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों को भी देखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static