बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार सतत प्रयत्नशीलः CM नीतीश

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 06:25 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयत्नशील है।

नीतीश ने उद्योग विभाग द्वारा बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 की मध्यावधि समीक्षा पर प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि सब्जी, फल (केला, लीची, आम), चाय, पान, शहद आदि के संबंध में बुधवार को किसानों के साथ बैठक में औद्योगिक पहलुओं पर कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले। इस नीति में फूड प्रोसेसिंग, एग्रो प्रोसेसिंग और वुड बेस्ड इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए जल्द से जल्द काम करने की जरूरत है। इनके माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की शुरूआत की गई थी। इस दौरान 19 करोड़ पौधे लगाए गए। उस समय जो ‘पॉपुलर' के पौधे लगाए गए, वह वृक्ष रूप में तैयार हो गए हैं, अब कागज निर्माण में इसके उपयोग के लिए उद्योग क्षेत्र से संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static