स्कूली छात्रों को पॉर्न साइट नहीं देखने के लिए किया जाएगा जागरूकः CM नीतीश

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 03:32 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूली छात्रों को पॉर्न साइट नहीं देखने के लिए जागरुकता लाने की घोषणा की है। इसके लिए ‘उन्नयन कार्यक्रम' को एक अवयव बनाया जाएगा।

नीतीश ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि युवाओं में पॉर्न साइट देखने की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण यौन अपराध विशेषकर नाबालिग लड़कियों के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति से युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है और साथ ही अपराधों में वृद्धि हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली छात्रों को पॉर्न साइट नहीं देखने के लिए जागरूक किए जाने के उद्देश्य से उन्नयन कार्यक्रम में इसे एक अवयव के रूप में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में सभी पॉर्न साइट पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्नयन कार्यक्रम में केवल दो विषय शामिल किए गए थे लेकिन उनके आदेश के बाद अब सभी पांच विषय को इसमें शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static