झारखंड विधानसभा चुनाव में मेरे प्रचार की कोई जरूरत नहींः नीतीश कुमार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 04:01 PM (IST)

पटना/रांचीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड चुनाव में मेरे प्रचार की कोई जरूरत नहीं है। यह बयान नीतीश कुमार ने जलवायु से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान दिया।

इससे पहले जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा था कि जदयू ने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जमशेदपुर पूर्वी में चुनाव मैदान में उतरे सरयू राय का पार्टी समर्थन करेगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि यदि सरयू राय ने इसके लिए अनुरोध किया तो अवश्य ही नीतीश उनके लिए प्रचार करेंगे।

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगी। प्रथम चरण में 13 सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होगी। जदयू ने राज्य की सभी 81 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बता दें कि 2014 में भी जदयू ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ा था लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी।

prachi