लोकसंवाद के बाद CM नीतीश की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बिहार में भी लागू करेंगे सवर्ण आरक्षण

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 01:18 PM (IST)

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसंवाद के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवर्ण आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में भी सवर्ण आरक्षण लागू करेंगे। कानूनी सलाह के बाद सवर्ण आरक्षण को राज्य में लागू करने पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोग राज्य के हिसाब से विचार कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सवर्ण आरक्षण लागू करने पर जल्द फैसला लिया जाएगा। बिहार सरकार इस पर विचार कर रही है। हम इस मामले पर लीगल ओपिनियन ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन नामकरण मैंने ही किया था।

मुख्यमंत्री ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग तो शुरू से ही चल रही है। ऐसी प्रवृति पहले से ही चलती आ रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि जो खुद कायर होता है वो मॉब लिंचिंग करता है। उन्होंने कहा कि क्राइम करने वाले आजकल खुद वीडियो बनाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static