एयर स्ट्राइक पर बोले CM नीतीश- केंद्र पर पूरा भरोसा, आतंकवाद के खिलाफ हो रही कार्रवाई उचित

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 02:29 PM (IST)

पटनाः जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हमले के बाद भारत ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जैश-ए-मोहम्‍मद के कैंपों पर हमला बोला। भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई इस कार्रवाई में 200-300 आतंकी ढेर हो गए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय वायुसेना ने इस कदम की सराहना की है।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमें केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा है। आतंकवाद के खिलाफ हो रही कार्रवाई उचित है। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में आक्रोश है, जो स्वाभाविक है। आतंकवाद के खिलाफ जो कार्रवाई करनी है वह अब शुरू हो चुकी है।

वायुसेना की इस कार्रवाई के चलते पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों में खुशी का माहौल है। इसके साथ ही लोग भी सेना के इस कदम की प्रशंसा करते हुए खुशियां मना रहे हैं। लोग सड़क पर आकर नाच-गाकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसना के 12 मिराज-2000 लड़ाक विमानों ने मंगलवार की सुबह 03.30 बजे जैश के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा बम गिराए। इन विस्‍फोटकों ने जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static