EVM पूरी तरह से ठीक, इससे लोगों का मताधिकार हुआ और मजबूतः CM नीतीश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 12:47 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईवीएम के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने ईवीएम को फुलप्रूफ बताया। नीतीश कुमार ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह से ठीक है।

नीतीश कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) ने लोगों के वोटिंग के अधिकार को और मजबूत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सभी बूथों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट भी लगा दिया जाए तो कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पहले जब वोटिंग पेपर पर होती थी तो फर्जी वोट पड़ते थे और साथ ही बूथों को लूट भी लिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।

गौरतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैकिंग को लेकर अमेरिकी एक्सपर्ट के दावे के बाद से देश भर में विपक्ष इस मशीन पर सवाल खड़े कर रहा है। इसको लेकर केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

prachi