पुलवामा आतंकी हमले पर बोले CM नीतीश- आतंकियों की इस कायराना हरकत का लेंगे बदला

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 02:29 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत का बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

सीएम ने कहा कि हमलावरों और उन्हें सहयोग करने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबक सिखाया जाएगा। इसका मुझे पूरा भरोसा है। नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस हरकत के चलते पूरा देश आक्रोशित है। पूरा देश एकजुटता के साथ इस हमला का जवाब देगा। सीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा शहीद जवानों के परिजनों को हर संभव मदद दी जा रही है।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पटना मेट्रो परियोजना का शिलान्यास करते हुए बिहारवासियों को 33 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

prachi