कांग्रेस का हमला, कहा- BJP के आगे नतमस्तक है CM नीतीश और उनका मंत्रिमंडल

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 02:29 PM (IST)

पटनाः बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि बिहार की सरकार एवं राजग के घटक दल जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) एवं अन्य भाजपा की पूर्व लिखित पटकथा के कुचक्र में फंस चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनका मंत्रिमंडल नतमस्तक है।

कौकब कादरी ने कहा कि शासन के स्तर पर भाजपा अपराध, तनाव, दंगा, भ्रष्टाचार और लूट चाहती थी अब वो बिहार में हो रहा है। कादरी ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में राजग के घटक दल जदयू, लोजपा, रालोसपा को बहलाने की कोशिश की जा रही है, जिससे सभी नाराज हैं। जदयू नेता, रालोसपा और लोजपा तीनों ही असहज स्थिति में खुद को पा रहे हैं। तीनों ही दलों को लड़वाने के लिए अधिक सीट का चॉकलेट भाजपा दिखा रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इतना ही नहीं भाजपा और जदयू दोनों ही नहीं चाहते कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अति पिछड़ वर्ग (ईबीसी) एवं दलितों को समुचित भागीदारी मिले। इन दोनों दलों का ओबीसी, ईबीसी एवं दलितों से घृणा भाव जग-जाहिर हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static