33 साल की सेवा में किसी अपराधी को छोड़ने का उदाहरण दीजिए, छोड़ दूंगा पदः DGP

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 05:18 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर विपक्ष के द्वारा कई तरह की बयानबाजी की जा रही थी। इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जनता के सामने पुलिस का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि 33 साल की सेवा में किसी गुंडे को छोड़ने का एक उदाहरण दीजिए। अगर ऐसा हुआ तो डीजीपी का पद छोड़ दूंगा।

डीजीपी ने फेसबुक लाइव में कहा कि ट्रिपल मर्डर मामले की जांच पर सवाल उठाने वाले को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जयप्रकाश चौधरी के माता-पिता और भाई की हत्या हुई। उन लोगों के अंतिम संस्कार से पहले मेरे आदेश पर 2 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि जो संवैधानिक पद पर बैठे हैं, कुछ लोग उन्हें गलत सूचना देकर गुमराह करने कर रहे हैं।

वहीं गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे, पुलिस पर कोई दवाब नहीं है। 35 साल की नौकरी में मैंने कभी अपराधियों से समझौता नहीं किया। पुलिस को साजिश के बिंदू पर खोज कर सबूत इक्ट्ठा करने पड़ते हैं।

Nitika