मुजफ्फरपुर मामले के आरोपी ब्रजेश से मेरा और मेरे बेटे का कोई संबंध नहींः पूर्व मंत्री दामोदर रावत

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 06:04 PM (IST)

जमुईः बिहार के समाज कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने अपना और अपने बेटे राजीव रावत का नाम मुजफ्फरपुर कांड में आने पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मेरा और मेरे बेटे का इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से कोई संबंध नहीं है। 

पूर्व मंत्री ने अपने बेटे राजीव रावत को जदयू द्वारा पार्टी से बाहर निकाले जाने पर कहा कि इस कार्रवाई से पहले ना तो मेरे बेटे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और ना ही इस बारे में कोई जानकारी दी गई। दामोदर रावत ने कहा कि वह पार्टी के फैसले के खिलाफ कुछ बोलना नहीं चाहते हैं लेकिन मेरा बेटा निर्दोष है। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और मुझे सीबीआई पर पूरा भरोसा है। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज कल्याण मंत्री रहते हुए वह कभी मुजफ्फरपुर नहीं गए।

मुजफ्फरपुर मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ राजीव रावत के संबंधों की बात सामने आने पर उसे पार्टी से निकाल दिया गया है। इसके साथ ही राजीव रावत के पिता व समाज कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर अपने कार्यकाल में ब्रजेश को सहायता देने का आरोप लगाया गया है।

prachi