चुनाव लड़ने पर बोले JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष- कन्हैया है तो कोई कंस भी जरूर होगा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 12:33 PM (IST)

पटनाः जेएनयू(जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि अगर पार्टी कहे तो वह आवश्य चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप लोग मुझे कन्हैया कहते हैं तो कोई कंस भी जरूर होगा।

कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर राजनीति में कोई कंस है तो वह उसके खिलाफ लड़ेंगे। चुनाव लड़ें या ना लड़े संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव लड़ने का फैसला है वह पार्टी और सहयोगी दलों के द्वारा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। अगर पार्टी के द्वारा चुनाव लड़ने का आदेश दिया गया तो वह जरूर लड़ेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले सीपीएम के बिहार में प्रदेश महासचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा था कि कन्हैया कुमार सीपीएम की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि वह महागठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस, हम और वामपंथी पार्टियों के साझे उम्मीदवार होंगे। 

prachi