राज्यपाल का बयान- बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार तत्पर

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 06:26 PM (IST)

 

आराः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार तत्पर है।

चौहान ने भोजपुर जिले में बखोरावाली काली मंदिर परिसर में आयोजित ‘20वें राष्ट्रीय मेगा हेल्थ कैम्प' का उद्घाटन करने के बाद कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का राज्य में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में तत्पर हैं।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आयुष्मान भारत योजना' को देश में लागू कर आम गरीबों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा देने का अभूतपूर्व कार्य किया है। इस योजना की बदौलत अनेक असाध्य बीमारियों से गरीबों की रक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि राज्य सरकार को स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में केंद्र सरकार पूरा सहयोग प्रदान कर रही है। उद्घाटन समारोह को भोजपुरी भाषा में संबोधित करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास तथा नयी नियुक्तियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधान पार्षद हरेन्द्र प्रताप पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति प्रो. डीपी तिवारी, कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्ष जेपी नारायण, काली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष यज्ञ नारायण तिवारी, एसबीआई के सीजीएम महेश गोयल, डॉ. कैप्टन वीएस सिंह, डॉ. गोपाल प्रसाद भी उपस्थित थे।  

prachi