DGP गुप्तेश्वर पांडे बोले- पुलिस को सब पता है कि कौन शराब बेचता और पीता है

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 07:04 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने शराबबंदी को लेकर कहा कि हर कॉन्स्टेबल और कमिश्नर को पता होता है कि उनके इलाके में कौन शराब बेचता और पीता है।

डीजीपी ने कहा कि अगर कोई कमिश्नर नहीं जानता है, तो वह चार्ज लेने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना थाने के जानकारी के पत्ता भी नहीं हिल सकता, कोई माई का लाल एक बोतल दारू नहीं बेच सकता। वहीं गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अगर हर कॉन्स्टेबल और कमिश्नर एक साथ काम करते हैं, तो औरंगाबाद जिला बिहार का एक आदर्श जिला बन जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं हर कॉन्स्टेबल और कमिश्नर का सम्मान करता हूं लेकिन जो लोग शराब बेचने की सुविधा देंगे, वे एक दिन जेल जरूर जाएंगे।

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते गुरुवार को राज्य में लागू शराबबंदी कानून की उस समय धज्जियां उड़ी थी जब थाने में ही शराब बेचते हुए थानेदार को गिरफ्तार किया गया।

Nitika