मांझी ने गिनाई बिहार की NDA सरकार की विफलताएं, LJP अध्यक्ष को लेकर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 03:42 PM (IST)

पटनाः लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान की महागठबंधन में कोई जगह नहीं है। अगर वह महागठबंधन में आएंगे तो इसका विरोध किया जाएगा। यह बयान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम( हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के दिया है। इसके साथ ही मांझी ने बिहार की एनडीए सरकार की एक साल की विफलताओं को गिनाते हुए रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया है। 
PunjabKesari
मांझी ने कहा कि रामविलास पासवान कुछ बोलते हैं उनके बेटे चिराग पासवान कुछ और बोलते हैं। ऐसे में किसकी बात पर यकीन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पासवान का दलितों की भलाई से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि लोजपा अध्यक्ष को महागठबंधन में शामिल करना तेजस्वी का व्यक्तिगत विचार है।
PunjabKesari
हम पार्टी के द्वारा मंगलवार को बिहार की एनडीए सरकार के एक साल के कार्यकाल की विफलताओं को उजागर करते हुए रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया। रिपोर्ट कार्ड को एक साल बुरा हाल नाम दिया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्य पेज पर लिखा गया है- दंगाइयो की बहार है नीतीश कुमार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक साल के कार्यों की कोई भी रिपोर्ट जनता के सामने पेश नहीं की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static