सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना जरूरीः मांझी

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 06:55 PM (IST)

भोजपुरः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर पर सृजन घोटाले को लेकर हुई छापेमारी पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मांझी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि सृजन घोटाले की जांच में पारदर्शिता लाने के लिए बिहार में सरकार को निरस्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।

मांझी ने सृजन घोटाले में कई बड़े अधिकारियों की संलिप्पता होने की बात कही। उन्होंने कहा कि रेखा मोदी तो छोटी मछली हैं अगर जांच में पारदर्शिता आई तो कई बड़ी हस्तियां इसके घेरे में आएंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक केवल छोटी मछलियों से पूछताछ करने का काम किया जा रहा है। 

बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर मांझी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य की राजधानी में कमिश्नर को उसके घर में घुसकर गोली मार दी जाए, महिला को निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाया जाए वहां सुशासन कहां से आएगा। उन्होंने कहा कि बिहार अपराध की ज्वाला में जल रहा है।

prachi