लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बोले मांझी- मैच फिक्स की तरह नतीजे भी थे फिक्स

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 04:06 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव में बिहार महागठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। चुनावी नतीजों पर महागठबंधन के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने बयान जारी किया है। मांझी ने चुनावी नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए कहा कि जिस तरह से मैच फिक्स होता है उसी तरह से चुनावी नतीजे भी फिक्स थे।

जीतनराम मांझी ने कहा कि चुनावों में पैसे और धनबल का व्यापक प्रयोग हुआ। भाजपा ने हिंदुत्व कार्ड खेलकर चुनाव जीता है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि भाजपा ने इस बार के चुनावों में सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को भुनाया। भाजपा ने सेना की मार्केटिंग की।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में बिहार एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है। महागठबंधन की प्रमुख पार्टी राजद एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं जीतनराम मांझी की हम पार्टी ने भी अपने हिस्से की सभी सीटें गंवा दीं।

prachi