लोजपा का बयान, कहा- 2019 के लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगा राजग

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 06:36 PM (IST)

समस्तीपुरः लोजपा ने राजग के घटक दलों के बीच अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में सीट बंटवारे को लेकर विवाद होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि राजग पूरी तरह से एकजुट है और मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

लोजपा सांसद और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र पासवान ने कहा कि राजग पूरी तरह से एकजुट है और वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी घटक दल गोलबंद होकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोजपा, भाजपा, जदयू और रालोसपा का गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत लाकर एक बार फिर से केन्द्र में सरकार बनाएगा।

पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर राजग में कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले चार वर्षों में देश में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। इसका उदाहरण राजग सरकार के कार्यकाल में 123 कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना है। उन्होंने कहा कि देश मे शुरू की गई इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी।   
 

prachi