कोरोना वायरस को लेकर बोले मंगल पांडेय- इससे निपटने के लिए सरकार पूरी तरह सतर्क

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 11:11 AM (IST)

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के लोगों से कोरोना वायरस से भयभीत नहीं होनेे की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार न केवल गंभीर है बल्कि वायरस के आसन्न खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और सक्षम भी है।

पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की हर संदिग्धों पर कड़ी नजर है। विभाग स्वतंत्र तरीके से इसकी निगरानी कर रहा है और केंद्र सरकार के संपर्क में है। उन्होंने राज्य के लोगों से कोरोना वायरस से भयभीत नहीं होनेे की अपील करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार न केवल गंभीर है बल्कि वायरस के आसन्न खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और सक्षम भी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पटना हवाईअड्डे पर चिकित्सकों की टीम बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच में जुटी है और 17187 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्धों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static