NDA के खिलाफ लड़ने के लिए सहयोगी दलों को समझना चाहिए जमीनी आधारः मनोज झा

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 06:47 PM (IST)

पटनाः बिहार में उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है। मांझी और कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है। इसी क्रम में अब राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने अपने सहयोगियों को गठबंधन धर्म की मर्यादा बताई है।

सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है। इसके बावजूद हम गठबंधन धर्म के चलते मात्र 19 सीटों पर ही लोकसभा चुनाव में लड़े। मनोज झा ने पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा कि जब कांग्रेस के बड़े नेता भी सोनिया जी के पक्ष में खड़े नहीं हो रहे थे तो लालू जी उनके साथ खड़े हुए थे।

मनोज झा ने अपने सहयोगी दलों से अपील करते हुए कहा कि आप बहुत बड़ी ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं जिसके पास सत्ता है, संसाधन है, दक्षिण पंथी प्रवृति है उसमें संजीदगी और जमीनी आधार को समझने की सूझबूझ भी सभी सहयोगी दलों को होनी चाहिए।

prachi