प्रवासी और बिहार में रह रहे लोगों के लिए रोजगार की कार्ययोजना को दें मूर्तरूप: नीतीश कुमार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 12:03 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनौती को अवसर के रूप में लेते हुए उद्योग एवं संबद्ध विभाग प्रवासी एवं राज्य में रह रहे लोगों के रोजगार के लिए तैयार कार्ययोजना को शीघ्र मूर्तरूप देने का निर्देश दिया।

सीएम नीतीश ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनौती को अवसर में बदलने का समय है। चुनौती को अवसर के रूप में लेते हुए उद्योग एवं संबद्ध विभाग पूरी तत्परता के साथ बाहर से आए बिहार के श्रमिकों के साथ-साथ यहां रह रहे लोगों के रोजगार के लिए तैयार कार्ययोजना को जल्द मूर्त रूप दें।

स्किल मैपिंग के आधार पर मजदूरों को मिले रोजगार
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि बाहर से आए श्रमिकों के हुनर का राज्य की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक उपयोग करें। संचालित औद्योगिक इकाइयों में भी स्किल मैपिंग के आधार पर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static