14 अप्रैल के बाद भी जारी रहे लॉकडाउन लेकिन गांवों को मिले छूटः नीतीश कुमार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 02:19 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस के मद्देनजर 14 अप्रैल के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन में केवल गांवों को ही छूट मिलेगी।

सूत्रों का कहना है कि राज्य के गांवों को 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन से छूट दी जा सकती है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए शहरी और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन जारी रहेगा। साथ ही बिहार में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है।

वहीं उच्च सूत्रों ने कहा कि बिहार सरकार की केंद्र सरकार को पत्र लिखने की योजना है कि न ही राज्य के अंदर कोई विमान आए और न ही ट्रेन। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल के बाद पटना में लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त सभी जिला मुख्यालय, सब डिवीजन और ब्लॉक प्रमुख में भी लॉकडाउन जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static