केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मुनाफाखोरी को मिला बढ़ावाः पप्पू यादव

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 03:32 PM (IST)

गयाः जन अधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जहां केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिला है। वहीं बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार चाहे वह केंद्र की हो या राज्य की मुनाफा कमाने में लगी हुई है। प्याज की कालाबाजारी हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आखिर प्याज के पीछे कौन से मुनाफाखोर हैं, इसकी जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाई जानी चाहिए।

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने अपराध की चर्चा करते हुए कहा कि लोग कब तक बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर मोमबत्ती जलाते रहेंगे। बिहार में आए दिन हत्याएं और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static