...तो RJD में ही कर लूंगा अपनी पार्टी का विलयः पप्पू यादव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 05:22 PM (IST)

पटनाः जाप प्रमुख पप्पू यादव राजद के अंदरूनी कलह में कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि यदि राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी का नेतृत्व करते हैं तो वे राजद के साथ चलने को तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी जाप का राजद में विलय तक कर देंगे।

पप्पू यादव ने मंगलवार को कहा कि बिहार की जनता एनडीए और महागठबंधन से अलग अब तीसरा विकल्प चाहती है क्योंकि राजद और जदयू भाजपा की टीम ए और बी के रूप में काम कर रही हैं। ऐसे में भाजपा, जदयू और राजद को सत्ता से बाहर करने के लिए रघुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में तीसरा विकल्प तैयार किया जा सकता है।

यादव ने कहा कि तीसरे विकल्प के रूप में बनने वाले संगठन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) अध्यक्ष जीतन राम मांझी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और वामदल के लोग भी साथ आए। एनआरसी, एनपीआर व सीएए को लेकर पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पप्पू यादव ने कहा कि यह कानून हिदुस्तान की जनता और गरीब आवाम के खिलाफ है।

prachi