CAB के समर्थन पर प्रशांत किशोर ने JDU को घेरा, कहा- पार्टी नेतृत्व अपने मतदाताओं को न भूले

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 05:01 PM (IST)

पटनाः नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू दो फाड़ होती हुई नजर आ रही है। जदयू के द्वारा बिल का समर्थन किया गया है वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इस पर निराशा व्यक्त की है।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि CAB का समर्थन करते हुए जदयू के नेतृत्व को यह नहीं भूलना चाहिए कि साल 2015 में लोगों ने उन पर दोबारा विश्वास और भरोसा जताया था। पीके ने पार्टी नेतृत्व को घेरते हुए कहा कि जदयू अपने मतदाताओं को भूल गई है। CAB का समर्थन कर मतदाताओं का विश्वास तोड़ा है।

इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने जदयू द्वारा नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने पर नाराजगी व्यक्त की थी। पीके के अलावा पार्टी के और भी नेता जदयू के इस फैसले का विरोध कर रही है। वहीं जदयू ने भी विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static