3 राज्यों में कांग्रेस की जीत का लोकसभा के चुनावों पर नहीं पड़ेगा कोई असरः प्रशांत किशोर

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 05:23 PM (IST)

पटनाः तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में हुई कांग्रेस की जीत के बाद से बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने तीन राज्यों में हुई कांग्रेस की जीत पर बयान जारी करते हुए कहा कि इन परिणामों का लोकसभा चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि आप जिस भाषा का उपयोग करते हैं उससे आपके संस्कारों का पता चलता है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि जैसा इन चुनावों में हुआ वैसा ही लोकसभा के चुनावों में होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू दो अलग-अलग पार्टियां हैं। कुछ मुद्दों पर भाजपा और जदयू की सोच अलग-अलग होती है और यह स्वाभाविक है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जदयू का उद्देश्य बिहार को टॉप 10 राज्यों में शामिल करना है। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान जारी करते हुए कहा कि 2019 का चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में होगा। पीएम मोदी देश के लोकप्रिय नेता हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static