''नीतीश देश के बड़े नेता लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और वहीं रहेंगे''

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 03:24 PM (IST)

पटनाः जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के बड़े नेताओं में से एक हैं। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के पीएम बनने के सवाल पर कहा कि एनडीए में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और वे ही रहेंगे।

लोकसभा चुनावों के तहत सीट शेयरिंग पर प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग पर फैसला जल्द हो जाएगा। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में सक्रिय होने का लोकसभा चुनावों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, पूछे जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बात का जवाब जनता देगी।

इसके अतिरिक्त शिवसेना प्रमुख से मुलाकात पर प्रशांत किशोर ने कहा कि शिवसेना के लिए रणनीति बनाने का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल होने के नाते हम उनकी मदद को तैयार हैं।

prachi