पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वृद्धि जन विरोधी कदम, इस निर्णय को तत्काल वापस लें CM: प्रेमचंद्र

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 01:03 PM (IST)

पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने बिहार में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले को जन विरोधी बताया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से परेशान लोगों को सरकार से राहत की उम्मीद थी। लेकिन, नीतीश मंत्रिमंडल ने पेट्रोल पर 26 प्रतिशत और डीजल पर 19 प्रतिशत वैट लगाकर लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। इससे बिहार सरकार के खजाने में प्रति लीटर पेट्रोल से 17 रुपये और डीजल से 13 रुपये की कमाई होगी, जो यह बताता है कि बिहार की भाजपा-जदयू सरकार को आम जनता से कोई मतलब नहीं रहा।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लागू वैट की दरों में संशोधन के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है। ताकि कोरोना काल में राजस्व को बढ़ाया जा सके। वहीं राज्य में पेट्रोल-डीजल दो रुपए प्रति लीटर महंगे होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static