सवर्णों के आरक्षण का विरोध करने से खतरे में पड़ सकता है RJD का अस्तित्वः रामविलास पासवान

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 06:03 PM (IST)

पटनाः केंद्र सरकार ने देश भर के गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा में विधेयक पास हो गया है। वहीं बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है। इस पर केंद्रीय मंत्री व लोजपा(LJP) अध्यक्ष रामविलास पासवान ने राजद पर निशाना साधा है।

रामविलास पासवान ने कहा कि गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का विरोध करना राजद को भारी पड़ेगा। इससे उनकी पार्टी का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सवर्णों को आरक्षण देने के बिल का विरोध करने से महागठबंधन विभाजित हो सकता है। पासवान ने कहा कि अपने इस विरोध के कारण राजद को नुकसान का सामना करना पड़ेगा और आगामी लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने राजद द्वारा सवर्ण आरक्षण बिल का विरोध करने पर तंज कसते हुए कहा कि यह मछुआरे के जाल में आई एक बड़ी मछली सा है जिसकी वजह से अन्य मछुआरों में ईर्ष्या का भाव पैदा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बड़े राजनीतिक फैसले के कारण विपक्षी पार्टी के नेताओं में हलचल मच गई है।

prachi