SP-BSP के गठबंधन पर पासवान का बयान, कहा- NDA की सेहत पर नहीं होगा कोई असर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 03:54 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय मंत्री व लोजपा(लोक जनशक्ति पार्टी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने उत्तर प्रदेश में बने सपा-बसपा के गठबंधन पर बयान जारी किया है। पासवान ने कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन का एनडीए की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

रामविलास पासवान ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने केंद्र द्वारा किए कामों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी। पासवान ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती का खाता भी नहीं खुला था जबकि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के महज पांच ही सांसद जीत पाए थे।

इसके अतिरिक्त लोजपा अध्यक्ष ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह यूपी की राजनीति में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। इससे पहले रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों में राजद एक भी सीट नहीं जीत पाएगा।

prachi