रामविलास पासवान का बयान- केंद्र और राज्य की राजनीति में फर्क, NDA के साथ रहेंगे नीतीश

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 05:03 PM (IST)

पटनाः मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पटना पहुंचे लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने केंद्र सरकार में जदयू के शामिल नहीं होने को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की राजनीति में फर्क है लेकिन नीतीश कुमार एनडीए के साथ ही रहेंगे।

पासवान ने कहा कि एनडीए एकजुट था और एकजुट है। इसी कारण एनडीए ने बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो हमारे साथ हैं तो उनको मनाने की कोई जरूरत नहीं है।

रामविलास पासवान ने कहा कि मंत्री बनना न बनना दलों का अंदरूनी मामला होता है। उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में शामिल हुए थे तो मैंने अपने भाई पशुपति कुमार पारस का नाम कभी भी मंत्री के लिए नहीं लिया था लेकिन मुझे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो पारस को ही मंत्री बनाना चाहते हैं।

prachi