'सवर्ण भी महागठबंधन को वोट देने की सोच रहे थे लेकिन अब नहीं होगा ऐसा'

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 05:08 PM (IST)

पटनाः मोदी सरकार(Modi Government) ने कमजोर और गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया। इसके लिए लोकसभा और राज्यसभा में विधेयक पास हो चुका है। कुछ विपक्षी पार्टियां इस विधेयक का विरोध कर रही हैं। बिहार महागठबंधन के दल राजद ने भी इस विधेयक के खिलाफ वोट दिया।

इस पर केन्द्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान(Ramvilas Paswan) ने कहा कि देश में ऊंची जाति के लोग भी बीच में सोचने लगे थे कि वो महागठबंधन को अपना वोट देंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब महागठबंधन को एक भी वोट नहीं मिलेगी। चुनावों में महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा।

इसके अतिरिक्त रामविलास पासवान ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा यह बिल अचानक नहीं लाया गया है। जब से हमारी पार्टी का गठन हुआ है तब से हम गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं। पासवान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस काम करने से अधिक समय भाषण देने में बर्बाद करती है।
 

prachi