RJD नेता का बयान- महागठबंधन की सरकार बनी तो शराबबंदी पर करवाई जाएगी जनमत संग्रह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 06:09 PM (IST)

पटनाः राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बयान जारी करते हुए कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो शराबबंदी को लेकर जनमत संग्रह करवाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शराबबंदी के बावजूद राज्य में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है जिसकी वजह से राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं जदयू ने इस पर करारा पलटवार भी किया है।

राजद नेता ने कहा कि बिहार में शराबबंदी तो है नहीं लेकिन राज्य सरकार की ओर से राजस्व की हानि के लिए सारा काम किया गया है। उन्होंने कहा कि ये पैसा सरकार से जुड़े रसूखदार अधिकारियों और नेताओं के खाते में जा रहा है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब शराबबंदी लागू हो रहा थी तो हम भी उनके साथ थे लेकिन हम ढकोसले के साथ नहीं हैं।

वहीं राजद के इस बयान पर जदयू ने करार पलटवार किया है। जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार के सीने पर बिहार के 12 करोड़ लोगों का ठप्पा पड़ गया है। राजद सपने देखना चाहता है तो देखता रहे। बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद हर साल करीब 4000 करोड़ रुपए का नुकसान होने की बात कही जाती है। शराबबंदी से राजस्व को होने वाली हानि की बात कई सामने आ चुकी है।
 

prachi