RJD नेता रघुवंश प्रसाद का बयान- NDA को हराने के लिए सभी छोटी पार्टियां करें RJD में विलय

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 04:25 PM (IST)

पटनाः बिहार में होने वाले उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में खींचतान जारी है। इस बीच राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने विपक्षी पार्टियों को बड़ी सलाह देते हुए कहा कि एनडीए को हराने के लिए अभी एक ही विकल्प है कि जितनी भी छोटी पार्टियां हैं वो राजद में विलय कर लें।

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक हम मजबूत नहीं होंगे एनडीए को नहीं हरा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा कर लेने से सीटों के बंटवारे का झंझट भी खत्म हो जाएगा। साथ ही प्रसाद ने कहा कि इस तरह के विवाद से राजनीति पर बुरा असर पड़ता है। एनडीए को हराने के लिए हमें एकजुट होना ही होगा।

सिंह के इस बयान के बाद पार्टी के नेता शिवानंद तिवारी ने भी बिहार महागठबंधन के घटक दलों पर करारा तंज कसा है। उन्होंने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी को नसीहत देते हुए कहा कि इस उम्र में वो क्यों तेजस्वी यादव से कंपीटिशन कर रहे हैं। नाथनगर सीट पर मांझी के दावा ठोकने पर तिवारी ने कहा कि मांझी का जनाधार सब जानते हैं। अगर फिर भी वो इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो लड़कर वो अपनी क्षमता देख लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static