RJD नेता के बगावती सुर, कहा- तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के पद से दे देना चाहिए इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 05:47 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव में बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद को मिली करारी हार के बाद राजद नेता महेश्वर यादव ने बगावती सुर अपना लिए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने की मांग की है।

राजद नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि लोग वंशवाद की राजनीति से तंग आ चुके हैं। इसी के चलते पार्टी की कमान किसी वरिष्ठ नेता को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा नहीं देते तो बहुत जल्द पार्टी टूट जाएगी। वहीं महेश्वर यादव ने कहा कि वह नाम नहीं लेंगे लेकिन कई विधायक हैं जो अब घुटन महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि 40 सीटों में से 39 पर एनडीए का दबदबा रहा है। इसके साथ ही एक सीट महागठबंधन के दल कांग्रेस को मिली है। वहीं राजद को इन चुनावों में एक भी सीट नहीं मिल पाई।

 

Nitika